प्रदेश में तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच स्कूल खोलने पर हो विचार

 


 रायपुर। कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी और किसे ज्यादा प्रभावित करेगी जैसे सवालों के बीच विभिन्न राज्यों में एक सितंबर से स्कूल खुलने जा रहे हैं। औद्योगिक और कारोबारी जगत में कामकाज पूरी तेजी पर है। सड़कों-बाजारों की भीड़ मार्च, 2020 से पहले जैसी अनियंत्रित है। ऐसे में कहा नहीं जा सकता कि संपर्क से फैलने वाला कोरोना उन बच्चों के घरों तक नहीं जाएगा, जिनके स्वजन कामकाज के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश सरकार को स्कूल खोलने पर भी सकारात्मक रूप से विचार करना चाहिए। यह विचारणीय है कि बच्चे कब तक घरों में बैठे रहेंगे? उनके जीवन में आ रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी हो गया है।