मंत्री श्रीमती भेंड़िया की अध्यक्षता में तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड की बैठक

लिंग प्रत्यारोपण शल्यक्रिया के लिए टास्क फोर्स का होगा गठन 

रायपुर, प्रदेश में तृतीय लिंग के व्यक्तियों के लिंग प्रत्यारोपण शल्यक्रिया (एसआरएस) और लोन के लिए टास्क फोर्स बनाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास सहित अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग सदस्य होंगे। समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया की अध्यक्षता में आज राजधानी स्थित अपने आवास कार्यालय में तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड की 6वीं वर्चुअल बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में तृतीय लिंग के व्यक्तियों के पुनर्वास और कल्याण संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में तृतीय लिंग समुदाय के डाटा संधारण के लिए ऑनलाईन सॉफ्टवेयर तैयार किए जाने का भी अनुमोदन किया गया। 

श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि तृतीय लिंग के व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाए। उन्होंने अधिकारियों को तृतीय लिंग के व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उनके पुनर्वास के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बोर्ड की सदस्य सुश्री रवीना बरीहा ने बताया कि उभयलिंगी व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। यहां तृतीय लिंग के व्यक्तियों के लिए आवास-सह पुनर्वास केन्द्र की स्थापना से तृतीय लिंग के व्यक्तियों को आगे बढ़ने में मदद मिल रही है। तृतीय लिंग के कई व्यक्तियों का चयन पुलिस भर्ती में भी हुआ है। बैठक में बताया गया कि तृतीय लिंग के व्यक्तियों के लिए राज्य नीति तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग को दायित्व सौंपा गया है। बैठक में राज्य के नियम तैयार करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में विभागीय संचालक श्री पी. दयानंद, उप सचिव श्री राजेश तिवारी सहित समाज कल्याण बोर्ड के सदस्य और तृतीय लिंग समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित थे।