छत्‍तीसगढ़ में चार वर्षों में करदाता पांच लाख बढ़े

 

 रायपुर  : प्रदेश में अब करदाताओं की संख्या में हर साल बढ़ोतरी हो रही है। बीते चार सालों में अगर देखा जाए तो करदाताओं की संख्या में 70 फीसद से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रदेश के करदाताओं की संख्या 6,50,050 थी,जो वित्तीय वर्ष 2019-20 में बढ़कर 11 लाख 50 हजार हो गई। कर विशेषज्ञ दिनेश तारवानी ने बताया कि करदाताओं को ईमानदारी के साथ अपना टैक्स भरना चाहिए। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के साथ ही इन दिनों कर विशेषज्ञों द्वारा भी करदाताओं को टैक्स जमा करने जागरुक किया जाता है। इसके प्रभाव से ही करदाता बढ़ने लगे है।

आयकर रिटर्न भरने के फायदे
आयकर अधिकारियों व कर विशेषज्ञों का कहना है कि आयकर रिटर्न फाइल दाखिल करने पर आपका ही फायदा होता है। किसी भी तरह से टैक्स चोरी पकड़े जाने पर करदाता को परेशानी होती है। ईमानदारी से रिटर्न दाखिल करने पर सरकार की नजर में चढ़ते है। बैंकिंग लोन के लिएआयकर स्टेटस देखा जाता है। साथ ही बीमा पालिसी ली है, किसी दुर्घटना में मौत हो जाती है तो करदाताओं को पालिसी का पूरा-पूरा लाभ मिलता है। इस प्रकार रिटर्न फाइल करने से पूरा फायदा आपका ही होता है।