सीबीएसई बोर्ड के 12वीं नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर नीतजे देखे जा सकते हैं। इस साल 12वीं में 99.37 फीसदी छात्र पासहुए हैं। इस साल छात्राओं का पास प्रतिशत 99.67 और छात्रों का 99.13 फीसदी पास प्रतिशत रहा। दिल्ली रीजन में इस साल 99.84 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
AD2
Social Plugin