बालोद. गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह नन्ही बच्ची की चोटी बनाते नजर आ रहे हैं. अब यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो उनके गृह नगर अर्जुन्दा का बताया जा रहा है. नवरात्र के शुभ अवसर पर ज्योति विसर्जन में शामिल होने पहुंचे विधायक ने नन्ही बच्ची के बाल खुद संवारे, जो वहां मौजूद लोगों के दिल को छू गया. इस भावुक क्षण को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. बताते चलें कि यह पहला मौका नहीं है जब विधायक निसाद का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में आया हो. इससे पहले भी उनके सादगी भरे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. इन वीडियो में उनकी जमीन से जुड़ी हुई सहज और आत्मीय छवि झलकती है.
AD2
Social Plugin