छत्तीसगढ़ के कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर हुए मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए

 

कोंडागांव  छत्तीसगढ़ के कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर बुधवार सुबह हुए मुठभेड़ में दो कट्टर नक्सली मारे गए तथा सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कब्जे से एके-47 और दोनो नक्सलियों के शव बरामद कर लिया गया है। क्षेत्र में खोजी अभियान जारी है। छत्तीसगढ़ के सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि कुछ नक्सलियों की कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर आमद देखी गई है जिसमें सुरक्षा बलो ने नक्सलियों की घेराबंदी की जिसमें आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया। आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पूर्वी बस्तर डिवीजन के डिविजनल कमेटी सदस्य हलदर और एरिया कमेटी सदस्य रामे को मार गिराया है और उनका शव बरामद कर लिया है।