शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश
खाद्य मंत्री ने विभागीय काम-काज की समीक्षा की
रायपुर । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल ने
आज यहां मंत्रालय महानदी भवन स्थित अपने कक्ष में विभागीय काम-काज की
समीक्षा की। मंत्री श्री बघेल ने विभागीय अधिकारियों को विभिन्न श्रेणियों
के कार्ड धारकों को निर्धारित पात्रता के अनुसार समय पर सार्वजनिक वितरण
प्रणाली के तहत खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन सामग्री के आबंटन, भण्डारण एवं
वितरण तथा धान उपार्जन एवं कस्टम मिलिंग की विस्तार से समीक्षा की गई। मंत्री श्री बघेल ने उचित मूल्य की दुकानों का जल्द भौतिक सत्यापन के
निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सत्यापन के बाद दुकानों में पायी गई कमी,
वसूली एवं दर्ज प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। श्री
बघेल ने प्रदेश के सुदूर एवं पहुंच विहीन इलाकों की उचित मूल्य की दुकानों
में अग्रिम खाद्यान्न भण्डारण हेतु समय रहते पर्याप्त भण्डारण करने के
निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक माह उचित मूल्य
दुकानों का निरीक्षण करने भी कहा है। मंत्री श्री बघेल ने बैठक में खाद्य विपणन वर्ष 2024-25 में खरीदी
केन्द्रों से धान उठाव की समीक्षा की। उन्होंने भारतीय खाद्य निगम में
कस्टम मिलिंग के तहत चावल उपार्जन और नागरिक आपूर्ति निगम में चावल उपार्जन
की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर
मुख्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा, सचिव श्री अन्बलगन पी., संचालक खाद्य एवं
नागरिक आपूर्ति निगम श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, प्रबंध संचालक मार्कफेड
श्री रमेश कुमार शर्मा सहित राज्य भंडारण गृह निगम, अपैक्स बैंक के प्रमुख
अधिकारी एवं जिलों के खाद्य नियंत्रक एवं खाद्य अधिकारी उपस्थित थे।
AD2
Social Plugin