शेख आबिद किंग भारत न्यूज़
रायपुर l दिनांक 10/अप्रैल 2025 दिन गुरुवार भगवान महावीर जी की जयंती के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर में प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक समाज की प्रांतीय कार्यकारणी एवं प्रदेश भर से पधारे वरिष्ठ समाजसेवकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई बैठक का मुख्य एजेंडा समाज को गतिशीलता, संवाद और एकजुटता के साथ समाज को विकसित करने कुरीतियों को समाप्त करने एवं शासन और प्रशासन के स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए व्यापक अभियान चलाने एक प्रांत के सभी 33जिलों में जिला स्तरीय समितियों के गठन की रूपरेखा तैयार की गई l
इस अवसर पर प्रथम सत्र में खचाखच भरे सभागृह में मुख्य अतिथि के तौर पर मीनल चौबे जी का अभिनंदन किया साथ ही समाज ने छात्र जीवन से लेकर अलग अलग वार्डों की पार्षद, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम रायपुर में उनके उल्लेखनीय योगदान के साथ महापौर के निर्वाचन तक उनके राजनैतिक सफर का सिंहावलोकन कर समाज के लोगों को श्री मीनल चौबे जी से उनके संकल्प, समर्पणऔर संघर्षों से आज की पीढ़ी कैसे प्रेरणा प्राप्त करे इसका चिंतन करे सर्व प्रथम स्वागत समाज की प्रदेश महिला अध्यक्ष श्री मति सुषमा शंकरलाल एवं जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती लता नामदेव ने किया अभिनंदन पत्र का वाचन जिला अध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद नामदेव ने तथा स्मृतिचिन्ह कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं संरक्षक योगाचार्य श्री के एल नामदेव जी ने भेंट किया इस अवसर पर विशेष प्रतीक चिन्ह श्रीमती श्यामली नितिन नामदेव (चाणक्य लॉ एकेडमी) ने भेंट कर विधि क्षेत्र में अपनी सेवाओं के लिए सदैव माननीय महापौर के लिए उपलब्ध रहूंगा ऐसे भावना व्यक्त की समाज के जिला सचिव श्री महेंद्र नामदेव जिला युवा अध्यक्ष श्री अविनाश नामदेव एवं मीडिया जगत में उभरते होनहार चि. नितिन नामदेव ने भी महापौर जी का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया l
इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर वरिष्ठ भाजपा नेता, छत्तीसगढ़ नव युवक संघ के अध्यक्ष, श्री दत्तात्रेय मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री हरिवल्लभ अग्रवाल जी तथा लगातार निर्वाचित हो रही यशस्वी पार्षदएवं एम आई सी सदस्य श्रीमती सरिता दुबे जी की गरिमामई उपस्थिति रही विशेष अतिथियों का स्वागत श्री अनिल बरोलिया, श्री अनिल वर्मा,श्री प्रफुल्ल नामदेव, चि.अतुल वर्मा, श्रीचेतन नामदेव ने किया l
अपने संबोधन में माननीय महापौर और विशेष अतिथियों ने समाज के पास भूमि एवं भवन की अनुपलब्धता पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए अपने इसी कार्यकाल में भूमि और भवन समाज को उपलब्ध हो इसके लिए भरसक कोशिश करेंगे यह वचन दिया साथ ही श्री हरिवल्लभ अग्रवाल ने घोषणा की कि दत्तात्रेय मंदिर के पुनर्निमाण के समय मंदिर परिसर में संत शिरोमणी श्री नामदेव जी महाराज की मूर्ति स्थापित की जाएगी l
समाज के वरिष्ठ समाज सेवी इंजी ए पी नामदेव, श्री पीसी नामदेव, श्री किशोर वर्मा के साथ श्री मनीष नामदेव, श्रीमती संध्या नामदेव खोरपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान को गति प्रदान कर रही हैं का सम्मान उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए किया गया l
इस कार्यक्रम में जिला रायपुर सहित बिलासपुर से श्री ज्वाला प्रसाद नामदेव, श्री कमल वर्मा, श्री संजू वर्मा, जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष श्री संतोष वर्मा, एन पी नामदेव, अखिल वर्मा, पेंड्रा, मरवाही से श्री अखिलेश नामदेव, अंबिकापुर से श्री आर.नामदेव, अजय नामदेव दुर्ग से इंजी. श्री रामायण नामदेव , बेमेतरा से श्री अटल बिहारी नामदेव श्री चेतन नामदेव के अलावा डोंगरगढ़, कोरबा, गंड़ई सहित प्रदेशभर पधारे गणमान्य सामाजिक परिजन उपस्थित रहे l
AD2
Social Plugin