हर किसी के इंटरनेट मीडिया में नजर आ रहा गिबली एनिमेशन

 

बिलासपुर। अपनी खुद की एनिमेटेड फोटो को इंटरनेट मीडिया में अपलोड करना एक ट्रेंड बन गया है, जिसे संभव गिबली ने किया है। एआई की ओर से लांच गिबली में कोई भी अपने फोटो को एनिमेटेड फोटो में तब्दील कर सकता है, जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत रहता है। यह फोटो किसी एनिमेटेड फिल्म, कार्टून की चरित्र के तरह नजर आता है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, वाटसएप में सभी अपनी एनिमेटेड स्टाइल गिबली फोटो अपलोड कर रहे हैं। एक तरह से यह ट्रेंड पूरे देश के साथ बिलासपुर में चल रहा है।