अशोकनगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अशोकनगर जिले के ईसागढ़ स्थित श्री आनंदपुर धाम पहुंचे हैं। वे विशेष विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे, यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा धाम आए। प्रधानमंत्री मोदी यहां आयोजित वैशाख मेले(Vaishakhi Mela 2025) में शामिल होने के लिए पहुंच हैं। वे यहां पूजा-अर्चना के साथ श्री परमहंस अद्वैत मत के प्रमुख गुरु महाराज, महात्मा शब्द प्रेमानंद और अन्य संत गण से मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर आज के मध्य प्रदेश दौरे की जानकारी देते हुए कहा- हम देश की सांस्कृतिक-आध्यात्मिक विरासत की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी दिशा में शुक्रवार को मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के ईसागढ़ में गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन-पूजन का सौभाग्य मिलेगा। इसके बाद आनंदपुर धाम में एक कार्यक्रम(Vaishakhi festival MP) में हिस्सा लूंगा।
AD2
Social Plugin