बिलासपुर। आईपीएल पर आरसीबी और गुजरात के बीच चल रहे मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाते चार लोगों को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने आठ मोबाइल, एक एलईडी टीवी, एक सेटअप बाक्स, दो हजार 260 रुपये और सट्टा-पट्टी जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि सकरी क्षेत्र के ग्राम हाफा में मोबाइल एप के माध्यम से आरसीबी और गुजरात के बीच चल रहे मैच पर ऑनलाइन सट्टे की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की टीम ने गांव में अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की शिनाख्त राजाराम ध्रुव (28), मविस कनौजे (25), ललित कुमार श्रीवास (40) और विनोद श्रीवास (41) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से सट्टे का हिसाब, आठ मोबाइल, एक एलईडी टीवी, एक सेटअप बाक्स, दो हजार 260 रुपये और सट्टा-पट्टी जब्त की गई।
AD2
Social Plugin