इंदौर। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर ने अपनी 23.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत को लेकर चल रही चर्चाओं को खारिज किया। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य हर मैच में रन बनाने से ज्यादा टीम के लिए प्रभावशाली योगदान देना है। नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन में केकेआर ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें रिटेन किया था, जिसके बाद वह फ्रेंचाइजी के सबसे महंगे खिलाड़ी और आईपीएल के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। हालांकि, नए सीजन की शुरुआत उनके लिए फीकी रही है।
AD2
Social Plugin