राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान FLNAT की आयोजन में लगभग 5 लाख शिक्षार्थियों ने भाग लिया शिक्षार्थियों का बैंड बाजा स्वागत द्वार तिलक फूल के साथ अभिनंदन


बस्तर सांसद कोंडागांव विधायक डीपीआई डायरेक्टर सहित कई जिलों के कलेक्टरों संभागीय और जिले के अधिकारियों ने परीक्षा केदो में जाकर शिक्षार्थियों का हौसला बढ़ाया 
पंचायती राज के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने शिक्षार्थी व स्वयंसेवकों के लिए न्योता भोज का आयोजन किया 
सास बहू देवरानी जेठानी पिता पुत्र दो-तीन पीढ़ी सहित बुजुर्ग दंपतियों ने इस आयोजन में भाग लिया
             
रायपुर । स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग तथा एनआईओएस के संयुक्त तत्वाधान में आज प्रदेश में बुनियादी साक्षरता संख्या गण आकलन परीक्षा राष्ट्रव्यापी महा परीक्षा का आयोजन सुबह 10:00 से शाम 5:00 तक किया गया । उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा से वंचित लोगो मुख्यधारा में लाने के लिए इस कार्यक्रम में प्रदेश के लगभग 5 लाख  लोगो ने भाग लिया।  इस महापरीक्षा अभियान में कई रोचक नजारे देखने को मिले सास-बहू, देवरानी-जेठानी, पति-पत्नि, दो पीढ़ी, तीन पीढ़ी, बुजुर्ग दंपत्ति, दुधमुंहे बच्चे के साथ माँ ने एक साथ परीक्षा दी। 
दंतेवाड़ा जिले के प्राथमिक शाला लब्बापारा, कुआकोण्डा में तिलक वंदन एवं बैड बाजे से शिक्षार्थियों का स्वागत किया गया। शिक्षार्थियों का स्वागत करते जहां एक ओर बस्तर सांसद महेश कश्यप, कांकेर विधायक आसाराम नेताम, लोक शिक्षण व राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण की संचालक दिव्या उमेश मिश्रा सहित कई जिलों के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, प्रशासनिक अधिकारी, स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य, संभाग व जिले के अधिकारी शामिल हुए। पिंक बुथ की तर्ज पर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, दंतेवाड़ा, गरियाबंद, रायपुर, धमतरी, दुर्ग, मुंगेली, बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश में आदर्श उल्लास केन्द्र में विशेष सजावट की गई। जांजगीर-चांपा जिले के रसोंटा, विकासखण्ड पामगढ़ जहां बुजुर्ग दंपत्ति उनके दो पुत्र, पुत्रवधु तथा एक नाती सहित एक परिवार के सात सदस्य परीक्षा में शामिल हुए। 
 
कोण्डागांव में सास सुमित्रा बहू हेमबती मरकाम, बलौदाबाजार में सास छेदन बाई बहू गीता बाई, सास भानबाई बहू कीर्ति बाई, सरगुजा जिले में सास झींगो बाई बहू आशापति एक्का शामिल हुए। बलरामपुर में दिव्यांग देव कुमार सिंह, बेमेतरा का राम्हू शामिल हुए। अंबिकापुर, नारायणपुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा सहित केन्द्रीय जेल के कैदी भी इस परीक्षा में शामिल हुए। पंचायती राज के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने कुछ जिलों में शिक्षार्थियों के लिए न्यौता भोज की व्यवस्था की। कोण्डागांव एवं दंतेवाड़ा जिले में शिक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इमली व महुवा पेड़ के नीचे विशेष परीक्षा केन्द्र बनाए गए। उल्लेखनीय है कि शिक्षार्थियों को उल्लास परीक्षा में शामिल होने के लिए अभिनव तरीके जैसे कलेक्टर का पत्र देकर, घर-घर जाकर उन्हें आमंत्रण, गांव में मुनादी, तिलक लगाकर तथा निमंत्रण कार्ड के माध्यम से आमंत्रित किया गया।
 
महा परीक्षा अभियान के ऑब्जरवेशन हेतु शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार  के प्रतिनिधि अधिकारी श्री रॉबिन ने  दुर्ग जिले  व  एनसीईआरटी के श्री शिव श्रीवास्तव बिलासपुर की मॉनिटरिंग करने यहां पहुंचे थे
 
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के गृह जिले जसपुर में उल्लास महापरीक्षा अभियान में शामिल होने वाले शिक्षार्थियों का बाजे गाजे के साथ क्षेत्रीय  गीत के साथ परीक्षा केंद्र प्राथमिक शाला महरंगपाठ  विकास खंड मनोरा में स्वागत
 
 छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले व दूसरे छोर के सरगुजा संभाग के जशपुर जिले में दो छोर कीपरंपरागत से गाजे बाजे के साथ उल्लास के शिक्षार्थियों का स्वागत करते हुए परीक्षा केंद्र में अगुवाई की गई