ब्रेकिंग न्यूज –भूपेश बघेल के निवास पर ED का छापा, समर्थकों ने किया जम कर विरोध

 

ब्रेकिंग न्यूज –अभी अभी ED की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई 3 निवास में मंगाई नोट गिनने की मशीन, नोट गिनने की मशीन को देख समर्थकों ने किया जम कर विरोध, कहा कुछ तो प्लांट कर फंसाने कि कोशिश कर रही है ED की टीम, सुरक्षा बल और समर्थकों में हुई तीखी बहस ।