रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई से राजनीति गरमा गई है। पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। कांग्रेस ने कार्रवाई को भाजपा की राजनीतिक साजिश बताया है। वहीं, भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि जहां गड़बड़ी होती है, वहां ईडी जांच करती है। कांग्रेस मंगलवार को प्रदेशभर में प्रदर्शन कर ईडी और भाजपा का पुतला दहन कर रही है। इस बीच, खबर है कि ईडी ने आज बघेल के बेटे चैतन्य को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने आगे का समय मांगा। अब ईडी ने 15 मार्च की तारीख तय की है।
AD2
Social Plugin