एटीएस की गिरफ्त में आए बांग्लादेशी सगे भाइयों के तार आतंकी संगठन से जुड़े होने का संदेह

 रायपुर। छत्तीसगढ़ एटीएस की गिरफ्त में आए बांग्लादेशी सगे भाइयों के तार आतंकी संगठन से जुड़े होने का संदेह है। दरअसल, शेख इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन के कॉल डिटेल ने कई राज खुले हैं। तीनों भाई अक्सर सीरिया, इराक, वियतनाम, इजराइल, मलेशिया, सउदी अरब समेत पाकिस्तान के नंबरों पर आईएमओ एप के जरिए वॉटसएप कॉल पर लंबी बातचीत करते थे। इसके सबूत हाथ लगते ही एटीएस ने इंटरपोल को पत्र लिखकर बातचीत की पूरी जानकारी मांगी है।