डाॅ.सलीम राज, अध्यक्ष, छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड ने किया बजट का स्वागत, कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश को विकास की नई दिशा प्रदान करने वाला स्वागत योग्य बजट

3 मार्च 2025 का यह दिन छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बेहद खास है, सोमवार को प्रदेश की माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार ने अपना बजट पेश किया।  छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के माननीय अध्यक्ष डाॅ.सलीम राज जी बजट का स्वागत किया और कहा कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विषणुदेव साय जी के मार्गदर्शन में प्रदेश के वित्तमंत्री श्री ओ.पी.चैधरी द्वारा आज विधानसभा में जो बजट पेश किया गया है वह सबका साथ, सबका विकास वाला बजट है जिसमें हर वर्ग को शामिल किया गया है यह बजट निश्चित ही छत्तीसगढ़ प्रदेश विकास के स्वर्णिम विकास में सहभागी बनेगा, हर क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कृषि, पर्यटन, ग्रामीण विकास, सड़क, टैक्नोलाॅजी आदि हर क्षेत्र को विकास की नई दिशा प्रदान करने वाला बजट है, यह बजट स्वागत योग्य है।

माननीय वित्त मंत्री श्री ओपी चैधरी ने 1 लाख 65 हजार करोड़ का बजट विधानसभा में पेश किया, जो पिछले साल से 12 फीसदी ज्यादा है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ घोषणाएं की है. जनता को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल की कीमत में राज्य सरकार की तरफ से एक रूपये की कमी की गई. इतना ही नहीं सरकारी कर्मचारियों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया है। सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया है। इतना ही नहीं रायपुर प्रेस क्लब के रिनोवेशन के लिए 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है। माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बजट से गुड गवर्नेंस स्थापित होगा। इसे विश्वास वर्ष के रूप में मनाया जाएगा, टेक्नोलॉजी का विकास होगा, इंडस्ट्रियल ग्रोथ होगा, नई उद्योग नीति भी लॉन्च होगी।