रायपुर
। छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी 25वां बजट पेश किया।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए बजट को शब्दजाल
बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा ये था क्या ? ये बजट भाषण
था या गणतंत्र दिवस का भाषण था या किसी कवि सम भूपेश बघेल इसे छत्तीसगढ़
की दुर्गति का बजट कहा। उन्होंने कहा कि पहले ज्ञान की दुर्गति हुई, अब गति
की दुर्गति होने वाली है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि ये सिर्फ कोरी
कल्पना का बजट है। लोगों की आमदनी कम होगी। गरीब और गरीब होंगे। पूर्व
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि ये बजट ऊंचा दुकान फीका पकवान है। ये धरातल की
वास्तविकता से दूर है। साल भर में कोई काम हुआ नहीं। ये केवल लोगों के आंख
में धूल झोंकने वाली बातें हैं।वहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय
शर्मा ने कहा, बजट गति के साथ काम को पूरा करने वाला होगा। इस बार बजट में
पेट्रोल का रेट कम हुआ है। कुछ टैक्स कम हुए हैं। इसके बावजूद पूंजीगत व्यय
22 हजार करोड़ से 26 हजार करोड़ हुआ है, जो बड़ी बात है।
AD2
Social Plugin