रायपुर। ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार की रात शराब के नशे में दोपहिया और चारपहिया वाहन चलाने वालों को पकड़ने के लिए जांच अभियान चलाया। वीआईपी रोड श्री राम मंदिर के सामने, फुंडहर चौक और नवा रायपुर की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई की। इस अभियान में 14 वाहन चालक पकड़े गए। उनके खिलाफ प्रकरण तैयार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी है। बीते दो महीने के भीतर ट्रैफिक पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ सख्ती से जांच अभियान चलाकर 250 से अधिक वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की है।
AD2
Social Plugin