
रायपुर के एक शॉप के शटर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात हो गई है। चोरों में एक नाबालिग समेत 3 लोग शामिल थे। पुलिस ने मामले में आसपास सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी का सामान और एक बाइक भी जब्त की जहीर सलाट ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी ब्राइट मार्केटिंग नाम से तेलीबांधा गली नं. 7 रायपुर में दुकान है। 28 फरवरी की रात में दुकान बंद करके घर चला गया। अगले दिन जब वह दुकान पहुंचा। तो उसने देखा कि दुकान के शटर का बांया साइड का लॉक टूटा हुआ था। अंदर दरवाजा थोड़ा सा उठा हुआ था फिर आसपास के लोगों की मदद से शटर का दरवाजा उठाकर अंदर घुसा। भीतर दुकान में चोरी हो गई थी। चोर ने दुकान के अंदर रखे कॉपर पाइप 90-100 KG, थ्री कोर वायर 4 बंडल, नकदी रकम 60 हजार समेत करीब डेढ़ लाख रुपए का माल गायब था। उसने तेलीबांधा थाने में सूचना दी। जिसके बाद आसपास सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी गौतम राम पटेल, गुरुमेन्द्र कुलहरिया ऊर्फ मुचरू और एक नाबालिग को पकड़ा। उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। उनके कब्जे से चोरी की कॉपर पाइप घटना में उपयोग की गईं। बाइक जब्त कर तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
AD2
Social Plugin