बिलासपुर। शहर और आउटर क्षेत्रों में बिना नंबर प्लेट के बेलगाम दौड़ते भारी वाहन न केवल नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं, बल्कि लोगों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं। परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी से यह लापरवाही गंभीर हादसों को दावत दे रही है। इन वाहनों पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की नजर तो है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। यह न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सड़क पर लोगों की जान के लिए भी गंभीर खतरा बना हुआ है।
AD2
Social Plugin