शेख आबिद किंग भारत न्यूज़
हर साल की तरह इस साल भी राजधानी रायपुर में श्री नामदेव समाज विकास परिषद की जिला शाखा रायपुर द्वारा होली मिलन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम किया गया।
राजधानी रायपुर में श्री नामदेव समाज विकास परिषद जिला शाखा रायपुर द्वारा होली मिलन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम किया गया यह कार्यक्रम टिकरापारा स्थित सरजू गार्डन की सामने सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया कार्यक्रम 3:00 बजे से शुरू होकर शाम 7:00 बजे तक चला इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की पूजा अर्चना की गई उसके बाद सामाजिक चर्चा के साथ होली मिलन का कार्यक्रम हुआ इसके साथ स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई। जिसमें राजधानी रायपुर सहित जिले के सभी नामदेव समाज के सामाजिक बंधु शामिल हुए। यह कार्यक्रम श्री नामदेव समाज विकास परिषद जिला शाखा के द्वारा आयोजित किया गया। रायपुर जिला शाखा के अध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद नामदेव अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा यह होली का पर्व भाईचारे और सामाजिक सद्भाव को बढ़ता है बुराई पर अच्छाई की जीत प्रतीक है भारतीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देता है जो लोगों को अपनी जड़ों से जोड़ता है बच्चों के लिए रंग खेल और मस्ती का अवसर होता है यह कार्यक्रम सामुदायिक भागीदारी बढ़ता है एकता और सामाजिक समरसता का संदेश जो एक साथ रहने और एक दूसरे का सम्मान प्रदान करता है पुराने गिले शिकवे को भुलाकर नई शुरुआत करते हैं।
हमारी इस होली मिलन समारोह मे समाज के संस्थापक श्री के एल नामदेव प्रांतीय महामंत्री श्री धर्मेश नामदेव के अलावा जिला शाखा के कोषाध्यक्ष श्री अनिल बरोलिया सचिव श्री महेंद्र नामदेव पीसी नामदेव एवं जिला शाखा के युवा अध्यक्ष अविनाश नामदेव, राजेंद्र नामदेव, संतोष नामदेव श्री नरेंद्र सोलंकी ,श्री सुरेंद्र सोलंकी, श्री मनीष नामदेव, श्री गणेश नामदेव ,श्री सचिन नामदेव ,श्री चेतन नामदेव ,श्री नितिन नामदेव चाणक्य लॉ अकैडमी ,श्री निखिल बरोलिया, श्री दीपक अपूर्वा ,श्री बृजेंद्र नामदेव, श्री अतुल वर्मा ,श्री नितिन नामदेवnews 24,श्री अजय नामदेव ,श्री राकेश वर्मा ,श्री दिलीप नामदेव ,देवेंद्र नामदेव ibc 24, , श्री भरत नामदेव ,श्री जुगल किशोर नामदेव ,श्री नटवर वर्मा ,श्री शरद नामदेव, ज्योति ठाकुर, अंजलि नामदेव , श्रीमती भारती वर्मा ,श्री पीपी नामदेव ,श्री नरेंद्र पटेरिया ,श्री मनीष नामदेव ,श्री विक्की वर्मा ,श्री अभिनव शांडिलय (अभिनव क्रिएशन)श्री समीर नामदेव ,श्री मनोज वर्मा ,श्री अनिल वर्मा श्री संदीप बजरे, श्री हितेश नामदेव श्री मनोज नामदेव ,श्री के पी नामदेव, श्री एस.के वर्मा ,श्रीमती संगीता अपूर्वा,श्रीमती भारती वर्मा, श्रीमती दुर्गा वर्मा ,श्रीमती शोभा वर्मा ,श्रीमती प्रेम नामदेव, श्रीमती सीता नामदेव ,श्रीमती नेहा नामदेव, श्रीमती रेखा नामदेव ,श्री गौरव नामदेव, श्री अनुराग नामदेव , एडवोकेट भारती वर्मा, एडवोकेट ऋतु नामदेव, श्री राजेंद्र टेलर, श्री चेतन नामदेव,एवं वर्षा नामदेव के साथ बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे l
AD2
Social Plugin