बस्तर के विकास को मिली नई रफ्तार

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने नए बजट में आदिवासी बहुल बस्तर और सरगुजा क्षेत्र के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में पेश किए गए इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना, रोजगार और वन उपज से जुड़े उद्योगों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गई हैं. सरकार की इन नीतियों से स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है, और उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बजट पेश होने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा,”बस्तर और सरगुजा जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्रों के विकास के बिना छत्तीसगढ़ का संपूर्ण विकास संभव नहीं है. हमारी सरकार ने इन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए विशेष योजनाएँ बनाई हैं.” बजट में बस्तर और सरगुजा क्षेत्र के विकास के लिए विशेष प्रावधान दिया गया है. इसके तहत सड़क निर्माण, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं, डिजिटल कनेक्टिविटी, कृषि और वन उत्पादों के व्यापार को बढ़ावा देने की योजनाएँ बनाई गई हैं.

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने बजट में अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया है. बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना और आजीविका संवर्धन के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गई हैं. विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति (एसटी) बाहुल्य क्षेत्रों में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए नए संस्थान स्थापित करने और मौजूदा योजनाओं के दायरे को बढ़ाने की योजना बनाई गई है.