आरोपी ने शराब के नशे में खोला चोरी का राज, दो गिरफ्तार

बिलासपुर। सरकंडा के अटल आवास में रहने वाले फायर ब्रिगेड के ड्राइवर कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। इधर, चोरों ने उनके क्वार्टर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर समेत अन्य सामान पार कर दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज करने के बजाए उन्हें घुमाती रही। इस बीच चोरी का आरोपित जेवर पड़ोसी के पास गिरवी रखकर भाग निकला। जेवर गिरवी रखने वाले ने शराब के नशे में इस बात की जानकारी पीड़ित के स्वजन को दी, तब मामला खुल गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जुर्म दर्ज किया है।