दुबई । चैंपियंस ट्रॉफी में 2 मार्च, रविवार को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से है। दोनों टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। अब सवाल अंक तालिका में पहला या दूसरे नंबर का है। इस मैच में जीत वाली टीम पहले स्थान पर रहेगी। यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले से पाकिस्तान में है और जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। वहीं टीम इंडिया ने भी अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। भारत के पास दुबई में खेलने का एडवांटेज है। टीम इंडिया के लिए अब तक खेले गए 15 चैंपियंस ट्रॉफी मैचों में विराट कोहली के नाम 651 रन हैं। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान कोहली कम से कम 51 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और टूर्नामेंट के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। धवन ने 10 चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेले और 701 रन बनाए हैं। अगर कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ कम से कम 142 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। गेल ने 4 चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबलों में 17 मैच खेलते हुए 791 रन बनाए हैं।
AD2
Social Plugin