बेटे के दुष्कर्म के प्रकरण में फंसने की धमकी देकर पिता से 70 हजार साइबर ठगी

 

अंबिकापुर। बेटे के दुष्कर्म के प्रकरण में फंसने की धमकी देकर पिता से 70 हजार रुपये की साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को बलरामपुर जिले की बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों में गोठिया मोहल्ला थाना सीबीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश निवासी शाकिब खान, रिफाकत हुसैन व रहपुरा चौधरी थाना इज्जतनगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश निवासी रिजवान अहमद शामिल है। आरोपितों ने सुनियोजित तरीके से पुलिस की वर्दी पहन वीडियो कॉल किया था। बच्चे के रोने की आवाज भी सुनवाई थी। इसी आधार पर भयभीत पिता ने रकम ऑनलाइन अंतरित कर दिया था।