जय झूलेलाल महोत्सव समिति सर्व सिंधी समाज रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा 27 मार्च को पेराशुट शो एवं भव्य बाइक रैली का आयोजन




शेख आबिद किंग भारत न्यूज़

रायपुर। चेट्रीचंड्र पर्व को लेकर सिंधी समाज में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वरुण अवतार भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव को सिंधु जन हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं इस वर्ष यह पर्व 30 मार्च को मनाया जायेगा। इसी को देखते हुए जय झूलेलाल महोत्सव समिति रायपुर द्वारा सामाजिक एकता को दरशाने के उद्देश्य से चेट्रीचंद्र के पहले 27 मार्च को लाखे नगर से भव्य बाइक रैली निकाली जाएगी जिसमे संत जनों के साथ-साथ समाज के मुखी गण एवं हर वर्ग के लोग शामिल होंगे एवं यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई कटोरा तालाब झूलेलाल सरोवर में समापन होगी जहाँ पर एक अनोखा आयोजन होगा जिसमे आरती पूजन एवं पल्लव के बाद आकाशीय ज्योत पैराशूट के रूप में भगवान झूलेलाल को समर्पित की जाएगी व साथ ही साथ रंगारंग कार्यक्रम व भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी एवं सिंगर सन्नी परवानी का लाइव शो का भी आयोजन रहेगा। समिति के संस्थापक सदस्य प्रशांत राज गावरी एवं आदर्श कलवानी ने सयुक्त रूप से बताया की भारत के इतिहास में यह श्री झूलेलाल जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पहला ऐसा अनोखा आयोजन होने जा रहा है जिसमे हजारों की संख्या ज्योत स्वरूप में पैराशूट एक साथ आकाश में छोड़े जाएंगे इस दिव्य नज़ारे का हिस्सा बनने को हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से समिति के प्रमुख राजकुमार पंजवानी संतोष सचदेव, योगेश धिंडवानी, राहुल पमनानी, रितेश जेठवानी, सुमित वाधवानी, धनराज डोडवानी, रवि पंजवानी अजय जुरियानी आदि सदस्य जुटे हुए हैं।

बाइक रैली रूट :- लाखे नगर चौक, लीली चौक होते हुए बुढ़ापारा से सिविल लाइन आकाशवाणी काली माता मन्दिर चौक होते हुए कटोरा तालाब नेताजी चौक कटोरा तालाब संत कंवर राम चौक होते हुए, न्यू राजेन्द्र नगर झूलेलाल 56 फिट प्रतिमा कैनाल रोड़ होते हुए तेलीबांधा पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत कार्यलय होते हुए झूलेलाल मन्दिर तेलीबांधामरीन ड्राइव होते झूलेलाल सरोवर कटोरा तालाब गार्डन में समापन ।