शेख आबिद किंग भारत न्यूज़
रायपुर । दिनांक 23 3 2025 पीएमश्रीशासकीय पूर्व बुनियादी प्राथमिक शाला शंकर नगर खम्हारडीह में उल्लास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें असक्षर लोगों को बुलाकर मूल्यांकन परीक्षा दिलाई गई जिसमें विगत 6 महीना से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अक्षर मित्रों के माध्यम से प्रशिक्षित करने का दायित्व दिया गया था जिसमें सभी प्रतिभागी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया जिसमें हमारे विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा शिक्षार्थियों का डाटा ऑनलाइन संधारित किया गया है और साथ में मूल्यांकन परीक्षा में 100 शिक्षार्थियों में से 70 शिक्षार्थियों ने उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत परीक्षा दिलाई हमारे विद्यालय में साक्षरता मिशन से कामिनी भवन कर मैडम और चुन्नी शर्मा सर के मार्गदर्शन से विद्यालय को एक भव्य समारोह के रूप में सजावट के माध्यम से सजाने हेतु प्रेरित किया गया जिसमें हमारे विद्यालय से प्रधान पाठक श्रीमती दमयंती वर्मा केंद्र अधीक्षक के रूप में कर्तव्य का दायित्व निभाते हुए सभी शिक्षकों को प्रेरित की और सभी शिक्षकों ने मिलकर आभा बृजेश शुक्ला सेल्फी फ्रेम ,माधवी जोशी उल्लास लोगों का रंगोली, ,सजावट देवांगन मैडम द्वारा साज सजावट ,अनुसूया नागरची जी मैडम द्वारा नारा लेखन ,कामिनी साहू द्वारा लिखित नारा लेखनएवं पोस्ट लेखन कठपुतलियों काउपयोग, संगीता साहू और चांदनी श्रीवास मैडम , कामिनी साहू और सभी शिक्षकों के द्वारा घर-घर जाकर परीक्षा में बैठने हेतु बुलाने के लिए एक दिन पहले ही सभी के घर जा जाकर उन्हें प्रेरित किया ।
23 3.25 को शिक्षार्थियों को तिलक लगाकर पुष्प कुछ देकर प्रधान पार्टी का द्वारा का स्वागत किया गया साथ ही आए हुए सभी शिक्षार्थियों को सेल्फी फ्रेम के माध्यम से उनके फोटोग्राफ्स ली गई उन्हीं शिक्षार्थियों में से सास बहू परीक्षार्थियों को सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से उनकी फोटो खींची गई और उनका तिलक भी किया गया अन्य बुजुर्ग परीक्षार्थियों का भी सेल्फी उल्लास कार्यक्रम के माध्यम से खुशनुमा माहौल बनाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया गया इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक घंटे में अधिकारियों को प्रत्येक घंटे का रिपोर्टिंग दिया गया और साथ ही प्रत्येक घंटे में अधिकारियों का निरीक्षण हमारे विद्यालय में होता रहा जिसमें एनसीआरटी से सांत्वना शुक्ला मैडम और टिकेश्वर वर्मा सर और सेक्टर संचालक से सुरेखा मैडम एनसीईआरटी डाइट से मुकंद राम साहू और रघु कर के द्वारा निरीक्षण करते हुए सभी शिक्षार्थियों का उत्साह वर्धन किया और उनके साथ फोटो भी खिंचवा विद्यालय के सभी परिवार को उनके द्वारा हमारे किए गए विद्यालय के कार्यों को देखकर सराहा और सभी शिक्षकों का भी उत्साह बढ़ाया
इस पूरे मूल्यांकन परीक्षा में सभी परीक्षार्थियों में निरीक्षण कर्ताओं के द्वारा सास बहू की जोड़ी को विशेष रूप से महत्व देते हुए उनकी सराहना की गई। राज्य साक्षरता मिशन के माध्यम से भी शिक्षकों के द्वारा विद्यालय को एक भव्य रूप प्रदान करने के लिए सभी शिक्षकों को बधाई दी गई।
AD2
Social Plugin