रायपुर
में 17 साल के नाबालिगों का मोबाइल स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश हुआ है।
आरोपी इतने शातिर थे कि, शहर के भारी ट्रैफिक के बीच वारदात कर चंद सेकंड
में गायब हो जाते थे। रेलवे स्टेशन के पास इन्होंने एक लड़के का मोबाइल
छीना तो घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद दरअसल, हार्डवेयर के हेल्पर अमित ने
गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, वो 26 फरवरी की शाम 6 बजे रेलवे स्टेशन
इलाके के संजय गांधी चौक के पास पहुंचा था। उसने हाथ में मोबाइल रखा था।
तभी स्कूटी में 3 लड़के तेज रफ्तार में पीछे से आए। उन्होंने मोबाइल को झटक
लिया। जिनका युवक ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वो तेजी से भाग गए।
स्कूटी में तीन लड़के तेज रफ्तार में पीछे से आए। उन्होंने मोबाइल को झटक
लिया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम
ने गाड़ी नंबर की पहचान की। इसके बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से
लड़कों की पहचान की गई। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत चार लड़कों
को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो युवक सोनू ठाकुर और निर्मल यादव
गुढ़ियारी के रहने वाले हैं। इनमें से एक युवक लूट के मोबाइल को खरीदने का
काम करता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 मोबाइल और स्कूटी समेत डेढ़ लाख
का माल बरामद किया है। दो युवक सोनू ठाकुर और निर्मल यादव गुढ़ियारी का
रहने वाला है। पुलिस ने जब इन आरोपियों से पूछताछ किया तो पता चला कि
आरोपियों ने शहर के अलग-अलग स्थानों रेलवे स्टेशन, एम.जी.रोड, बंजारी
मंदिर, गोलबाजार, गोगांव एवं फाफाडीह के आस-पास के इलाके से भी 4 मोबाइल
छीनने की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 मोबाइल
और स्कूटी समेत डेढ़ लाख का माल बरामद किया है।
AD2
Social Plugin