रायपुर
। रायपुर के ईडी दफ्तर जाते हुए पूर्व मेयर एजाज ढेबर, इससे पहले उन्हें 7
फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में
रायपुर के पूर्व मेयर एजाज ढेबर से EOW दफ्तर में पूछताछ हो रही है।
EOW-ACB एजाज ढेबर के करीबियों को भी बुलाया है। इससे पहले 7 फरवरी को EOW
ने नोटिस जारी कर एजाज को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था, लेकिन निगम चुनाव
के कारण बता दें कि शराब घोटाले में पूर्व महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई
अनवर ढेबर को एजेंसियों ने घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है। मामले में अनवर
पहले से ही रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। EOW और प्रवर्तन निदेशालय की
टीम मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक EOW को जांच के दौरान नए
तथ्य मिले हैं। जिसके बाद पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है। पूर्व
महापौर को नोटिस जारी होने के बाद यह चर्चा हो रही है कि पूछताछ शुरू होने
के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एजाज ढेबर ने एक दिन पहले कहा था कि
चुनाव में डराने धमकाने के लिए उन्हें EOW-ED से नोटिस दिया गया था। उनसे
पहले भी पूछताछ की गई थी, घर में दबिश दी गई थी। चुनाव को प्रभावित करने के
लिए ऐसा किया जा रहा है।
AD2
Social Plugin