सीडीएस जनरल चौहान पहुंचे देहरादून, धामी से की भेंट

 

देहरादून  देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान बुधवार को अपने उत्तराखंड भ्रमण पर देहरादून पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विधानसभा भवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनो ने सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों एवं सेना द्वारा राज्य में आयोजित किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की।