शेख आबिद किंग भारत न्यूज़
विनर क्लब द्वारा जिमखाना मैदान बैरन बाजार में चल रहे रात्रिकालीन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में अवेंजर टीम विजेता रही। विनर क्लब द्वारा WPL विनर क्लब क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन 7 फरवरी से 15 फरवरी तक किया गया जिसका कल मेगा फाइनल मैच चैंप 11 और अवेंजर्स क्रिकेट क्लब के बीच हुआ अवेंजर क्रिकेट क्लब ने रोमांचक मुकाबले में शानदार दो विकेट से जीत हासिल की ,इस फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच अनवार अहमद रहे। इस लीग 8 टीमें रही जिसमें शहर के जाने माने खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। विजेता और उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी विनर क्लब द्वारा दी गई विनर क्लब के अध्यक्ष ने बताया इस तरह के खेल का आयोजन का मकसद नौजवान पीढ़ी जो नशे की तरफ बढ़ रही है उनको नशे से दूर रखने के लिए इस तरह का खेल का आयोजन किया जाता है जिससे उनकी सेहत और तंदुरुस्ती बने रहे और खेल भावना पैदा हो ।
इस फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डॉक्टर जाकिर अली एडवोकेट,विशेष अतिथि रियाज अहमद पूर्व पार्षद जिन्होंने विजेता और विजेता टीम को ट्रॉफी देकर उनका हौसला अफजाई की इस पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने में विनर क्लब के सदस्य मोहिब खान, यार खान एजाज़,अनवर,रशीद, शुऐब , अफराज,मनीष, baddy bhai, आरिश ,इरफान, फरहान क़ाज़ी ने अहम भूमिका निभाई।
AD2
Social Plugin