रायपुर
। मतदाता, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन EVM के जरिए एक साथ महापौर, अध्यक्ष
और पार्षद पद के लिए मतदान करेंगे । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के
लिए कल (मंगलवार) 11 फरवरी को मतदान होगा। इस बार के चुनाव में मतदाता,
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन EVM के जरिए एक साथ महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद
के लिए मतदान करेंगे। वोटिंग सुबह 08:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक होगी।
छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की वेबसाइट cgsec.gov.in से मतदान केंद्र की डिटेल
और ऑनलाइन वोटर पर्ची डाउनलोड की जा सकती है। वोटर्स मतदाता पर्ची, आधार
कार्ड समेत 18 डॉक्यूमेंट के जरिए वोट दे सकेंगे। EVM में महापौर के नाम
सफेद पट्टी और पार्षद उम्मीदवार के नाम गुलाबी पट्टी पर लिखे दिखेंगे। 10
नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों के लिए मतदान होना है।
15 फरवरी को मतगणना के साथ नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। 10 नगर निगमों में
जगदलपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा,
अंबिकापुर और चिरमिरी शामिल है।
AD2
Social Plugin