शेख आबिद किंग भारत न्यूज़
रायपुर । ग्राम पंचायत नवागांव मंदिर हसौद खू के नवनिर्वाचित सरपंच राजेश्वरी डॉक्टर कैलाश आदिल द्वारा रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजय होकर सरपंच के रूप में अपना परचम लहराया बहुत साधारण सा दिखने वाला प्रत्याशी राजेश्वरी डॉक्टर कैलाश आदिल द्वारा अपने 700 वोटो से विजय हुए हैं एक तरफा जीत पूरे गांव वालों के द्वारा पूरे नवागांव के इतिहास ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि पांच प्रत्याशी होने की बावजूद एक तरफ वोट राजेश्वरी डॉक्टर कैलाश आदिल को प्राप्त हुआ टोटल वोट 951 वोट में चार प्रत्याशी को 25 1 वोट मिला वहीं दूसरी ओर राजेश्वरी डॉक्टर कैलाश आदिल को 700 प्राप्त कर एक तरफ जीत हुई है यह अपने आप में एक बड़ी चुनौती थी और गांव के समीकरण के हिसाब से यह एक बड़ी जीत लोगों के द्वारा माना जा रहा है राजेश्वरी आदिल की शिक्षा महज बीए एम ए एनपीजीडीसीए है उनके श्री कैलाश आदिल एम बी ए मीडिया मैनेजमेंट बी फार्मेसी किया हुआ है एवं एक साधारण सा मेडिकल स्टोर चलता है और उनके व्यवहार बहुत ही सुंदर है और नेक है गांव में नए सरपंच की मांग लेकर नई सहगामी सर गर्मी बढ़ गई थी कि इस बार पढ़े-लिखे लोगों को लाना है ताकि गांव का विकास कर सके और गांव में विकास की गति को दुगनी कर सके यह सोचकर गांव वालों ने राजेश्वरी डॉक्टर कैलाश आदिल को प्रचंड बहुमत से मिले बनाया है और शिक्षा और व्यवहार को महत्व देते हुए रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजय बनाकर सरपंच बनाने का निश्चय किया।
AD2
Social Plugin