रायपुर। नगर निगम में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद महापौर मीनल चौबे सहित 70 पार्षद 27 फरवरी को शपथ लेंगे। वहीं इसके बाद एमआईसी सदस्यों के नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो जाएगी। महापौर के नेतृत्व में 14 सदस्यीय मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) गठित होगी। ये सभी अलग-अलग विभागों के अध्यक्ष कहलाएंगे। निगम सरकार की नई परिषद में अनुभवियों के साथ कई नए चेहरों को भी मौका मिलने के आसार हैं। इसमें मुख्य तौर से सरिता आकाश दुबे, दीपक जायसवाल के नाम सबसे अधिक चर्चा में हैं।
AD2
Social Plugin