बीएसएफ ने ‘बॉर्डरमेन मैराथन 2025’ के चौथे संस्करण का किया आयोजन

  

अमृतसर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) रविवार (23 फरवरी) को अमृतसर में ‘बॉर्डरमेन मैराथन 2025’ के चौथे संस्करण का आयोजन करने जा रही है। “हैंड इन हैंड विद वॉर्डर पॉपुलेशन ” थीम के आधार पर यह मैराथन न केवल एक खेल आयोजन है, बल्कि सीमावर्ती युवाओं को सशक्त बनाने और स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। बीएसएफ ने शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस भव्य आयोजन की गरिमा को बढ़ाने के लिए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी मुख्य अतिथि होंगे।