रायपुर में दिनदहाड़े 4 लोगों ने 60 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान दिनदहाड़े करीब 20 मिनट के अंदर 60 लाख की डकैती की वारदात हुई है। डकैत आर्मी ड्रेस पहनकर घर के भीतर घुसे थे। उन्होंने घर के भीतर बुजुर्ग को धमकाते हुए बंधक बना लिया। लाल सलाम बोलकर कहा कि अगर हल्ला किया तो घर को मिली जानकारी के मुताबिक शंकर नगर इलाके के अनुपम नगर में डकैत कार से पहुंचे थे। कार से उतरते हुए 4 डकैत CCTV कैमरे में कैद हुए हैं। इनके साथ एक महिला भी थी। पांचों डकैतों ने प्रेम वेल्लू (71), रजनी वेल्लू(67) और मनोहर वेल्लू (70) को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है।
AD2
Social Plugin