इंदौर।
पाकिस्तान की सेना पर 31 जनवरी की रात बहुत भारी बीती है। दरअसल, बलूच
अलगाववादियों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें 17 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
हो गई। खुरासान डायरी न्यूज पोर्टल के अनुसार बलूचिस्तान के कलात जिले के
मंगोचर इलाके में यह वारदात हुई। बलूच अलगाववादियों फ्रंटियर कॉर्प्स कैंप
में घुस गए। उन्होंने पाकिस्तानी सेना पर रात गोलीबारी की। क्वेटा-कराची
नेशनल हाईवे पर अलगाववादियों कब्जा कर सेना के वाहन को तबाह कर दिया।
खुरासान डायरी न्यूज पोर्टल के अनुसार बलूच अलगाववादियों ने 31 जनवरी को
अलग-अलग जगह कई हमले किए। नेशनल हाईवे पर किए हमले से सबसे ज्यादा नुकसान
हुआ है। वहां सेना के वाहन पर हमला किया, जिसमें सैनिक भी बैठे हुए थे। इन
हमलों में 17 जवानों की मौत हो गई है और 3 गंभीर घायल हैं। रिपोर्ट्स के
अनुसार, कलात जिले में हुई गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के साथ-साथ दो
चरमपंथियों की मौत हो गई है। हालांकि, इस खबर की स्वतंत्र सूत्रों से
पुष्टि नहीं हो पाई है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी अब थम
चुकी है। बलोच इंटरनेशनल ने बताया कि खालिक आबाद इलाके में बसों पर
गोलीबारी की गई थी, वहीं कलात में असिस्टेंट कमिश्नर के आवास पर भी हमला
हुआ था। इस दौरान इलाके में भारी तनाव की स्थिति बनी रही, लेकिन अब स्थिति
सामान्य हो गई है। पाकिस्तानी सेना ने जानकारी दी कि खैबर पख्तूनख्वा में
पांच अलग-अलग अभियानों में 10 चरमपंथियों को मार गिराया गया है। यह हमला
सेना की लगातार कोशिशों का हिस्सा था, जो अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी
के बाद चरमपंथियों द्वारा तेज किए गए हमलों के खिलाफ जारी है।
AD2
Social Plugin