शेख आबिद किंग भारत न्यूज़
रायपुर। यह एक श्याम भजन हैं जिसे मशहूर गायक श्री सुरेश वाडकर ने अपनी मधुर स्वर से सुशोभित किया गया है। जिसमें भक्त भगवान कृष्ण से यह विनती कर रहा है कि मेरे सभी बुरे कर्म, बुरी आदतों, मेरे पाप आदि को हर लिजिए, उसे खत्म कर दिजिए। तब जाकर मैं निष्पाप होकर चारोधाम जाउंगा। यह भजन देश-विदेश में प्रचलित सभी Music Streaming Platforms एवं Alfisi Production यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। इस गीत को शरीफ हिन्दू द्वारा लिखा गया है जो कि Screenwriters Association से रजिस्टर्ड (रजिस्ट्रेशन नं 10025) है। इनकी पहली एलबम 'आज का नेता' (सन् 2003) है। Alfisi Production आने वाले समय में Alfisi Production हर प्रकार के हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी गीत, गजल, भजन, कव्वाली आदि का निर्माण करेगी। आने वाले समय में Alfisi Production की योजना फिल्म निर्माण की भी है।
AD2
Social Plugin