जिला बीजापुर के पत्रकार स्व० श्री मुकेश चन्द्राकार हत्याकरण को संबंध मे गठित (Special Investigation Team) SIT द्वारा की गई कार्यवाहियों का मिनट टू मिनट डिटेला
• दिनांक 02.01 2025 के शाम 05.10 बजे एनडीटीवी के पत्रकार श्री मुकेश चन्द्राकर के दिनांक 01.01.25 की शाम 08.00 - 08.30 बजे से गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके बड़े भाई श्री युकेश चन्द्राकर के द्वारा कुछ पत्रकार साथियों के साथ थाना आकर दर्ज कराया गया।
• पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के दौरान संक्षिप्त पूछताछ पर ही मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बीजापुर व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी डिटेल बताया गया, उनके द्वारा तत्काल गुमशुदा श्री मुकेश चन्द्राकर की पता साजी हेतु सायबर सेल की टीम व अतिरिक्त अधिकारी व जवानी को लगाया गया।
पुलिस टीम के द्वारा स्व० मुकेश चन्द्रापार के सभी नंबरी का लोकेशन लेने का प्रयास किया गया पर सभी नंबर बंद आ रहे थे, लास्ट लोकेशन चेक करने पर नंबर अलग अलग जगह जैसे नुकनपाल, जांगला सेक्टर जो कि भैरमगढ़ की और है, पुलिस द्वारा तुरत हो पर्याप्त बल लेकर कुछ पत्रकार साथियों को भी साथ लेकर उन स्थानों पर सर्चिग जारी की पर कुछ नहीं मिल पाया।
• गुमशुदा के भाई यूकेश के द्वारा G-mail पर अपडेट हुए लास्ट लोकेशन को बताया गया जो चट्टानपारा स्थित बाड़े का था।
• पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक यहां भी बल व कुछ पत्रकार साथियों के साथ जाकर बाड़े का पूरा एरिया सर्च किया।
• बाड़े में कुल 17 लेबर कमरे बने हुए थे, जिन पर ताले लगे थे। ताला खुलवाकर चेक करने हेतु बाड़ के ओनर सुरेश चन्द्राकर को फोन करके बाड़े का चाबी लाने हिदायत दिया गया, जो उस समय भैरमगढ़ में होना बताया। उसके आने के बाद उसके समक्ष बाड़े के सभी कमरों को खुलवाकर चेक किया गया। वहां कुछ नहीं मिला।
• बाड़े में नये बने सेप्टीक टैक के फ्लोरिंग के बारे में पूछने पर सुरेश बन्द्राकर ने बाथरूम के रेनोवेशन का कार्य जारी होना बताया।
• सुरेश चन्द्राफर से रितेश चन्द्रावार के सम्बंध में पूछे जाने पर उससे दो सालो से बात चीत वन्द होना बताया और जानकारी नही होना बताया।
• रात में ही पुलिस टीम द्वारा संदेशी रितेश चन्द्राकर व अन्य संरेहियों तथा गुमशुदा मुकेश चन्द्राकर के CDR डिटेल हेतु सायबर सेल के माध्यम से प्रतिवेदन भेज दिया।
• रितेश के पता तालापा हेतु हाईये के आग अलग स्थानों में लगे टोल प्लाजा के रात मे ही CCTV फुटेज दिखवाए गए। रितेश दिनांक 02.01.25 के 08.20 बजे सुबह सुबह बोण्डागांव टोल प्लाजा के CCTV फुटेज में चार बहन सीती -040001 में का होता दिखाई दिया।
• अनुमान के आधार पर एयरपोर्ट रायपुर के फुटेज दिखाया गया जहां पार्क पर उक्त बाहन शाम के समय दिखाई दिया।
• एयरपोर्ट से उस समय की फ्लाईट से आने जाने बालो की डिटेल लिया गया।।
• जिसमें जांच पर दिनांक 02.01.25 को सुबह ही रितेश द्वारा रापुर से दिल्ली टिविट आन लाइन बुक करना पापा गया।
• दिनांक 02.01.25 के सुबह हो टिकट बुक किये जाने से पुलिस का संदेह उस पर गहरा गया।
• उक्त सभी सर्च आपरेशन पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.01.25 से दिनांक 03.01.25 की दरम्यानी रात में ही किया जा रहा था।
• इसके अलावा एक टैक्नीकल टीम गुमशुया मुकेश के घर के आस पास के CCTV कैमरों को (कुत 04 जगहों पर कैमरे मिले पर यर से काफी दूर थे) बंगारा गया। रात्रि का समय होने से समय निश्चित पता नही होने से तथा किस वाहन से मुकेश घर से गया होगा क्लीयर नहीं होने से कुछ पुख्ता जानकारी यहां से नही मिल पा रहा था। उक्त कार्यवाहियां भी तुम इंसान रिपोर्ट आने के तुरंत बाद दिनांक 02.01.25-03.01. 25 की दरम्यानी रात में ही की जा रही थी।
• पुलिस अधीक्षक जो नव निर्मित कैम्प गये चे से वापस आकर गुम इंसान दर्ज कराते समय ही सूचक व अन्य पत्रकार साथियों से स्वयं पूछताछ कर रहे थे जानकारी ले रहे थे, तथा खुद भी पुलिस टीम के साथ सर्चिग में लगे हुए थे व पुलिस की सभी कार्यवाहियों को खुद ही मानिटरिंग कर रहे थे व दिशा निर्देश दे रहे थे।
• रात्रि फतीय 03-04 के बीच पुलिस को गुमशुदा श्री मुकेश व संदेही रितेश व अन्य सुज और सीडीआर डिटेल्स मिल पाए जिनका अध्ययन करने पर मुकेश के आखिरी शीत के उपर के दो फॉल्स रितेश से ही हुए थे। कुछ अन्य महत्वपूर्ण तथ्य सीडीआर एनालिसिस के दौरान पुलिस को दिये जो विवेचना में है। इसके आधार पर पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंच चुकी थी कि रितेश का श्री मुकेश की गुमशुदगी से प्रत्यक्ष रूप से कोई न कोई सम्बंध अवश्य है।
• पुलिस इन बातों का भी पता लगा रही थी कि मुकेश के गुमशुदगी में रितेश के आलावा और किनकी संलिप्तता है। पुलिस को तकनीकी व व्यक्तियों से मिली सूचनाओं के आधार पर दिनांक 01.01.25 से 02.01.25 की दरम्यानी रात रितेश चन्द्राकर का भाई दिनेश बन्द्राकर भी रहने की सूचना मिलने पर उसके पता तलाश में भी पुलिस लग थी। उकस मोबाईल भी बंद आ रहा था।
• दिनांक 03.01.25 को सुबह दिनेश चन्द्राकर का पता बता कि वह जिला अस्पताल बीजापुर में है। फिर उसे ढूंढना शुरू किया गया। इसी दौरान रितेश की पत्ता लामा हेतु रायपुर की ओर टीमें निकल चुकी थी।
• करीब 12.00 बजे के आस पास (दिनांक 03.01.25) सुबह दिनेश चन्द्राकर जिला अस्पताल में एडमिट हुआ मिला। जिसका ईलाज चल रहा था। उसके तत्काल हिरासत में लिया जाकर विधिवतू डॉक्टर साहब से अनुमति लेकर पूछताछ शुरू किया गया।
• दिनेश ने पहले तो कुछ भी जानकारी नहीं होना बता रहा था, पर उसे सख्ती से करने व सीडीआर के आधार पर व लोकेशन के आधार पर पूछताछ करने पर करीब 03 घण्टे की विदूतल पूछताछ के उपरांत उसने घटना के बारे में बताया। उसने बताया कि उसका भाई रितेश और महेन्द्र रामटेके गुमशुया श्री मुकेश की राह मारकर हत्या कर दिये है। उसके बाद दिनेश ने घटना में प्रयुक्त राड और कपड़े मोबाइल वगैरह ठिकाने लगाने में यह घटनास्थल को साफ करने तथा टंकी में शव डालकर फ्लोरिंग करने में मद्द करने तक की बात करते हुए परन्तु पूरी बात न बताते हुए बहुत कुछ छिपाते हुए घटना के संबंध में उक्त जानकारी दिया।
• पुलिस ने महेन्द्र रामटेके जिसकी जानकारी अभी ही मिली थी, उसे हिरासत में लेने के लिये लग गयी। इस दौरान उसे नये चस स्टैण्ड के पास से हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उसने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया।
• सम्पूर्ण हालत से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए टीम द्वारा चुकि शाय उलबनन की कार्यवाही की जानी थी इस हेतु विधिवत् कार्यपातिक मजिस्ट्रेट को प्रतिवेदन देकर उपस्थित रहने हेतु व नगरपालिका के कर्मियों व एफएसएल टीम की उपस्थिति तप कर चट्टान पारा स्थित बाड़ा के सेप्टीक टैंक की खुदाई की गई।
• करीब 05.00 बजे के आस पास दिनांक 03.01.25 को सेप्टीक टैंक का ढक्कन हटाकर वहां पर टार्च मारकर देखने पर एक शय उफता हुआ (पुरुष का दिखाई दिया। घटनास्थल पर काफी भीड़ हो चुकी थी। जिसे संरक्षित करने के लिए पर्याप्त बल लगाकर एरिया सील कर दिया गया।
• पहचान कराये जाने पर शव की पहचान गुमशुदा श्री मुकेश चन्द्राकर के रूप में की गई। शराब का विधिवत् पंचनामा, घटनास्थल का फोरेंसिक निरीक्षण करने उपरांत भाव को मरचुरी रवाना किया गया। राय बरामद होने के पूर्व ही घटना में शामिल दो आरोपियों दिनेश व महेन्द्र रामटेके को पुलिस ने धर दबोचा।
• विस्तृत पूछताछ में यह तथ्य सामने आए कि स्व. श्री मुकेश बन्द्राकर इनका रिश्तेदार था। एनडीटीकी का पत्रकार था और इनके ठेका कार्य के विरुद्ध ही न्यूज लगा रहा था, जिससे इनके ठेका कार्य की जांच शुरू हो गई थी। इस बात से नाराज होकर सुरेश चन्द्राकर के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची जिसे दिनांक 01.01.25 को रितेश बन्द्राकर व महेन्द्र रामटेके जो इनका सुपरवाइजर था, ने मिलकर बाड़े के कमरा नंबर 11 में अंजाम दिया। दिनेश बन्द्राकर ने घटना के बाद रात में ही आकर साक्ष्य छुपाने व इनको फरार करने में सुरेश चन्द्राकर की पूर्व सुनियोजित योजना के मुताबिक मद किया। सुरेश चन्द्राकर स्वयं को पटना के समय बाहर रखने की योजना बना रखा था ताकि उस पर संदेह न हो।
• पुलिस ने मामले में बिना देर किये मर्ग और अपराध पंजीबद्ध कर लिया। जिसकी विवेचना के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियो दिनेश पन्द्राकर व महेन्द्र रामटेके को बीजापुर से, रितेश चन्द्राकर को रायपुर एयरपोर्ट से हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ करने उपरांत घटना में प्रयुक्त वाहन, मिक्सर मशीन, भागने में उपयोग में लाये वाहन, पटना में प्रयुक्त आता जरब लोहे एवं अन्य भौतिक साक्ष्यों को बरामद कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त लोहे की राड व पटना से संबंधित अन्य भौतिक साक्ष्यों को इन्होने नेलसनार नदी के किनारे जंगल झाड़ी में छुपा रखा था।
आरोपी रितेश चन्द्राकर, महेन्द्र रामटेके तथा दिनेश चन्द्राकर द्वारा साजिश के तहत् स्व० मुकेश चन्द्राकर के 02 नग मोबाइल को तुमनार नदी तक चालू हालत में रखकर, ताकि पुलिस की जांच पड़ताल में पुलिस को आखरी लोकेशन तुमनार नदी की ओर दिखायी दे। यहां जाकर पत्थरों से मोबाईल फोनों को चकनाचूर कर नदी में फेंक दिये जिसे गोताखोरों एवं अन्य साधनों से तलाश की गई, अब भी तलाश की जा रही है।
• तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से 03 दिन का पुलिस रिमाण्ड दिनांक 08:01 25 तक लिया गया।
• दिनांक 03.01.25 को सुबह सुरेश चन्द्राकर का पता करने पर पता चलता कि यह बीजापुर से इनोवा वाहन से कहीं बाहर चला गया है जिसकी पृथक से गिरफ्तारी करने हेतु चार टीमे रवाना की गई।
• चारो टीमों ने 48 घंटो तक लगातार बाहर रहकर सर्च आपरेशन करके दिनांक 05.01 25 की देर रात सुरेश चन्द्राफर को हैदराबाद से हिरासत में लेने में सफलता पा ली। जिसे भी दिनांक 06.01.25 की पुलिस गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया।
• सुरेश चन्द्राकर से पूछताछ पर उसने बताया कि मुकेश चन्द्राकर इसका रिश्तेदार लगता है उसके बाद भी अपने चैनल में इनके खिलाफ न्यूज लगा रहा था उससे इनकी जांच शुरू हो जाने को कारण बताया है।
• एसआईटी टीम द्वारा सभी गिरफ्तार बारो आरोपियों को अलग अलग रखकर लगातार दो दिन, दो रात तक उनके मोचाइत बंगालकर व सीडीआर के आधार पर इंट्रीगेशन किया। जिससे बहुत से महत्वपूर्ण तथ्य घटना से संबंधित साक्ष्य मिले है जिन्हे विवेचना में लिया गया है एवं पृथक से जांच की जा रही है।
• विवेचना के दौरान एसआईटी टीम ने घटनास्थल का 02 बार रोकियेशन आरोपियो से करवाया गया। एफएसएल टीम जगदलपुर से भी पृथक से रूम नंबर 11 एवं अन्य संबंधित स्थानों का सूक्ष्म निरीक्षण करवाया गया जिसमें कुछ महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य पुलिस को मिले है।
• घटनास्थल अब भी सील रखा गया है हर पहुलुओं की चारीकी से विवेचना की जा रही है।
• एसआईटी टीम ने सभी पूछताछ, तलाशी, जप्ती कार्यवाहियों की वीडियोग्राफी करवायी गयी है तथा उन्हें विधिवत् साक्ष्य में लिया है।
• विवेचना के दौरान पुलिस ने 50 से अधिक संबंधित लोगों से पूछताछ किया है। जिससे भी पुलिस को कुछ अति महत्वपुर्ण साक्ष्य मिले हैं। उनका भी विधिवत् संग्रहण फेस डायरी में एसआईटी टीम द्वारा किया गया है।
• सभी आरोपीगण के मोबाइल नंबर में बहुत से डाँटा डिलिट मिले है। जिनका लेलैब से परीक्षण कराया जा रहा है।
• घटनास्थल से जप्त साक्ष्य व आरोपियो द्वारा बरामद कराए गये आला जरब, कपड़े व अन्य साक्ष्यों का भी फोरेंसिक जांच कराने हेतु कार्यवाही की जा रही है।
• सुरेश चन्द्राकर व उससे जुड़े उसके संबंधियों के सम्पत्ति की विस्तृत जानकारी ली जा रही है।
• बैंको से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश चन्द्राकर ने अपने बैंक खाते से दिनांक 27 12.2024 अर्थात पटना दिनांक से 04 दिन पूर्व ही एक बड़ी रकम निकाला है जिसके संदर्भ में एसआईटी द्वार। विस्तृत जांच किया जा रहा है।
• पुलिस की अब तक विवेचना के मुताबिक स्व०श्री मुकेश चन्द्राकर की हत्या की साजिश सुरेश बन्द्राकर ने अपने भाईयो के साथ मिलकर घटना से 4-5 दिन पूर्व ही बना ली ची।
• एसआईटी, टीम द्वारा हर सूक्ष्म से सूक्ष्म पहलुओं की भी विस्तृत जांच की जा रही है।
• विवेचना के दौरान पुलिस के मुताबिक स्व० श्री मुकेश चन्द्राकर की हत्या रितेश और महेन्द्र रामटेके ने रात्रि 08.30 से 10.00 दिनांक 01.01.25 को की होगी।
• सभी बार आरोपियों को जिता जेत दाखिल करवाया गया है। अभी उनका न्यायिक रिमाण्ड 15 दिन का लिया गया है।
• पुलिस टीम ने इस प्रकरण में आरोपियों की घर पकड़ और विवेचना के आधुनिक तकनीक A.1. व OSINT Tools का भी उपयोग किया है।
• विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपियो से करीब 04 फोर व्हीलर मिक्सर मशीन, जप्त फिया है। साथ ही 100 से अधिक सीडीआर लेकर उनका एनालिसिस किया है।
• एसआईटी टीम के द्वारा प्रकरण में विधि अनुसार साक्ष्य साक्ष्य संकलित व संग्रहित कर
हर सूक्ष्म से सूक्ष्म बिन्दुओं पर जांच की जा रही है।
• उक्त मामले में महाराष्ट्र, तंत्तगाना व उड़ीसा पुलिस की भी आरोपियों को पकड़ने में मदद ली गयी ।
• राज्य एवं संभाग स्तरीय सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस सम्पूर्ण मामले की जांच विवेचना में दिशा निर्देश दिया जा रहा है।
AD2
Social Plugin