नियमों का पालन नहीं किए जाने पर अधिकारी कर्मचारियों पर भी होगी चलानी कार्यवाही...
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने दिए निर्देश...
गरियाबंद : सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर गरियाबंद जिले में वाहन चालकों में दो पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहनों में हेलमेट तथा सीट बेल्ट की जांच मुहिम तेज कर दी गई है, सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने संयुक्त कार्यालय तथा अन्य विभागों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारीयों के लिए हेलमेट पहनना तथा सीट बेल्ट लगाने पर अनिवार्य रूप से निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जनमानस की सुरक्षा की दृष्टया से सभी दो पहिया वाहन चालकों तथा चार पहिया वाहन चालकों को हेलमेट तथा सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने संयुक्त कार्यालय के सामने दो दिन समझाइश देने मुहिम चलाई जाए। इस निर्देश का पालन करते हुए आज यह मुहिम चलाई गई, जिसमे ट्रैफिक प्रभारी रामाधार मरकाम तथा उनकी टीम द्वारा कार्यालय से बाहर निकलते जिन अधिकारी कर्मचारीयों ने हेलमेट तथा सीट बेल्ट लगाए थे, उन्हे गुलाब देकर स्वागत किया और जिन लोगों ने हेलमेट तथा सीट बेल्ट नही पहने थे, उन्हे हिदायत दी गई है कि वे निरंतर यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट तथा सीट बेल्ट लगाएं अन्यथा दो दिन बाद सभी के खिलाफ चालान कर कार्यवाही की जावेगी।
AD2
Social Plugin