मैक्सिको का उपयोग डिपोर्टेशन हब के रुप में करने की अनुमति देंगे-शीनबाम

वाशिंगटन  मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने हाल ही में एक बड़ा और अप्रत्याशित फैसला लेते हुए यह घोषणा की है कि वह अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मैक्सिको का उपयोग एक "डिपोर्टेशन हब" के रूप में करने की अनुमति देंगी। इस हब का इस्तेमाल केवल मैक्सिकन प्रवासियों के लिए नहीं बल्कि अन्य देशों से आए गैर-मैक्सिकन प्रवासियों को भी निर्वासित करने के लिए किया जाएगा।