रायपुर। प्रयागराज में 13 जनवरी से आस्था की डुबकी लगेगी। संतों के साथ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी। इसके लिए लोगों ने होटलों की बुकिंग शुरू कर दी है, लेकिन अगर आप ने थोड़ी से लापरवाही की, तो ठगी का शिकार हाे सकते है।महाकुंभ के आगमन के साथ साइबर ठग भी एक्टिव हो गए हैं। होटल बुकिंग के नाम पर ये ठग लोगों को ठगने की फिराक में हैं। ऐसे में रायपुर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। महाकुंभ में बुकिंग के लिए बनाई गई अधिकृत वेबसाइट और लिंक से मिलती-जुलती दर्जनों वेबसाइट साइबर अपराधियों ने बना लिया है। ठग लुभावनी स्कीम जारी करके लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। सस्ते दर पर काटेज, होटल बुक करने का झांसा देकर मोटी कमाई कर रहे हैं। अगर आपने अधिकृत वेबसाइट से बुकिंग नहीं की है, तो हो सकता है कि आप जब महाकुंभ पहुंचेंगे तो पता चलेगा कि आप ठगी के शिकार हो चुके हैं।उत्तरप्रदेश पुलिस ने https://Chatbot.kumbh.up.gov वेबसाइट जारी की है। इसमें सारी जानकारी आसानी से मिलेगी। ओपन करने के बाद फोन पर ओटीपी आएगा। इसके बाद काटेज, होटल, गेस्ट हाउट सहित अन्य बुकिंग की जा सकती है।
AD2
Social Plugin