स्मिथ का शतकीय प्रहार,सिडनी सिक्सर्स की बड़ी जीत


 सिडनी   स्टीव स्मिथ ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट में अपने कौशल की शानदार याद दिलाते हुए शनिवार को 64 गेंदों में नाबाद 121 रन बनाकर सिडनी सिक्सर्स को बिग बैश लीग (बीबीएल) में पर्थ स्कॉर्चर्स पर 14 रन से जीत दिलाई। करीब 31 हजार दर्शकों की मौजूदगी में स्मिथ ने अपनी शानदार पारी में सात गगनचुंबी छक्के और 10 चौके लगाये जिसके चलते सिडनी सिक्सर्स ने तीन विकेट 220 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सीन एबॉट ने आगामी श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम अपना दावा मजबूत करने के इरादे से 43 रन पर चार विकेट झटके। उधर एश्टन टर्नर की 32 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी के बावजूद स्कॉर्चर्स सात विकेट पर 206 रन ही बना सकी।