सद्दाम सोलंकी स्वामी विवेकानंद सदर बाजार 44 वार्ड से प्रबल दावेदार

 
शेख आबिद किंग भारत न्यूज़
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव प्रदेश प्रतिनिधि, सद्दाम सोलंकी स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड से प्रबल दावेदार बड़े भाई सद्दाम सोलंकी जी सरल स्वच्छ साफ छवि के नेता नेता नहीं अभी नेता नहीं आपके परिवार का बेटा  आगया है आप आपकी सेवा करने आप लोगो के बीच प्रबल दावेदार सद्दाम सोलंकी सदर बाजार स्वामी  विवेकानंद 44 वार्ड में 24 घंटा 7 दिन आपकी सेवा में तत्पर खड़ा रहेगा मोहल्ले के युवा और बुजुर्ग चाहते है कि सद्दाम सोलंकी को  सदर बाजार वार्ड से टिकिट मिलती हैं तो युवकों, बुजुर्गों, और महिलाओं में इनकी अच्छी खाशी पैठ है सदर बाजार 44 के युवा भी चाहते है कि सद्दाम सोलंकी ही पार्षद पद का प्रत्याशी हो जो सुख दुख और मोहल्ले के विकास के लिए सदा तत्पर रहे ।