रायपुर। एक जनवरी से रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में एक महीने तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। यातायात पुलिस जहां इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है। वहीं, परिवहन विभाग ने दोपहिया या चार पहिया वाहन चलाते नाबालिगों के पकड़े जाने पर 25 वर्ष की उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उनके अभिभावक को तीन साल की सजा के साथ 25 हजार रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ेगा। दरअसल, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए पुलिस और परिवहन विभाग ने जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय मोटरयान अधिनियम के इस प्रावधान को सख्ती से लागू करने के आदेश तैनात अमले को दिए गए हैं।
AD2
Social Plugin