कैलिफोर्निया में छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत, 18 घायल

 

कैलिफ़ोर्निया अमेरिका के दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में एक छोटे विमान के एक व्यावसायिक इमारत से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। फुलर्टन पुलिस विभाग ने गुरुवार अपराह्न एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 10 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, आठ अन्य लोगों की चोटों का इलाज किया गया और उन्हें घटनास्थल से ही अपने घर भेज दिया गया।