लेबनान पर इजरायली हमलों में 18 घायल

  

बेरूत/यरुशलम दक्षिणी लेबनान में अलग-अलग इजरायली हमलों में मंगलवार को 18 लोग घायल हो गए। लेबनानी चिकित्सा और सुरक्षा सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। लेबनानी सेना के मार्गदर्शन निदेशालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में यारून-मरून अल-रास सड़क पर सेना के जवानों और नागरिकों पर गोलीबारी की। इस हमले में तीन नागरिक और एक सैनिक घायल हुए हैं। सैनिक उन निवासियों के साथ था, जो दक्षिणी सीमा के कस्बों में लौट रहे थे।