अंकारा । तुर्की के पश्चिमोत्तर प्रांत बोलू में मंगलवार को एक होटल में भीषण आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया पर मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रांतीय गवर्नर अब्दुलअजीज आयडिन ने बताया कि कार्तल्काया स्की रिसॉर्ट के एक होटल में स्थानीय समयानुसार मंगलवार तड़के करीब 03:30 बजे भीषण आग लग गई।
AD2
Social Plugin