शेख आबिद किंग भारत न्यूज़ से
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव, युवा कांग्रेस नेता सददाम सोलंकी को रेलवे बोर्ड में सलाहकार नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है तथा एक बैठक में शिरकत भी की। राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम की ओर से रेल्वे बोर्ड में युवा कांग्रेस नेता सददाम सोलंकी को सलाहकार बनाया गया। इस बाबत का आदेश जारी हो चुका है। मालूम होवे कि इसके पहले सोलंकी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओर से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो सीट पर आबजर्वर बनाया गया था। प्रदेश कांग्रेस में भी वे सचिव की भूमिका में हैं। इन सारे घटनाक्रमों से पता चलता है कि युवा कांग्रेस नेता सददाम सोलंकी का कांग्रेस पार्टी में दिनोंदिन कद बढ़ता जा रहा है।
AD2
Social Plugin